अलीगढ़, मई 12 -- शनिवार को 2510 रुपये कुंतल तक मंडी में बिका गेहूं मंडी में अच्छी कीमत मिलने से क्रय केंद्र पर नहीं जा रहे किसान 15 जून अंतिम तिथि है सरकारी खरीद की अब तक महज 19 प्रतिशत की खरीदारी कर पाया विभाग अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मंडी में गेहूं के बढ़ते दामों से सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया है। जबकि अधिकारियों की तरफ से किसानों से क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने का अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन किसान को जब मंडी में गेहूं का अच्छा मूल्य मिलेगा तो वह क्रय केंद्र की तरफ क्यों देखेंगे। मंडी के बढ़ते भाव से क्रय केंद्रों का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है। गेहूं खरीद शुरु होने के बाद से ही गेहूं के दाम में उछाल बना हुआ है। शनिवार को धनीपुर मंडी में गेहूं 2510 रुपये प्रति कुंतल बिका। इसके चलते किसान सीधे व्यापारियों के पास पहुंच...