बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं। किराये के ट्रैक्टर व रोटावेटर से गेहूं की बुवाई के लिए खेत की जुताई कर रहे किसान की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। किसान की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसा मूसाझाग थाना क्षेत्र के मैरी गांव का है। यहां के रहने वाले प्रताप 30 वर्ष पुत्र रामभरों से मंगलवार सुबह पड़ोस के गांव सिमरिया के रहने वाले मुन्नालाल के ट्रैक्टर और रोटावेटर को किराए पर गेहूं की बुवाई के लिए खेत में ले गए। ट्रैक्टर को प्रताप के गांव का रहने वाला खेमपाल चला रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में गेहूं का बीज बिखरने के बाद प्रताप ट्रैक्टर पर बैठने के लिए रोटावेटर पर खड़े थे, इसी दौरान फिसल गए और रोटावेटर में फंस गए। जब तक ट्रैक्टर चालक खेमपाल ट्रैक्टर रो...