संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के बिसौवा गांव में गेहूं की बुवाई करा रहे एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित रविंद्र नाथ पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने खेत में गेहूं की बुवाई करवा रहे थे। इसी दौरान विपक्षी लालजी, शैलेंद्र कुमार और विनोद कुमार लाठी-डंडों के साथ खेत पर पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने मारपीट कर उन्हें खेत छोड़कर भाग जाने तथा जान से मारने की चेतावनी भी दी। किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपितो...