सीवान, जून 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस साल जिले में सरकारी स्तर पर गेहूं खरीद का हाल काफी बुरा रहा है। प्रशासन के काफी मशक्कत के बावजूद किसान पैक्स व व्यापार मंडल पर गेहूं की बिक्री के लिए नहीं पहुंचे और खरीद के लक्ष्य से जिला काफी पीछे रह गया। लक्ष्य हासिल करने के लिए न जाने कितनी बैठकें व तैयारियां की गई थीं, जो कागज पर सिमट कर रह गई। दरअसल, किसानों को पैक्स से अधिक बाजार में गेहूं का कीमत मिल रहा था। इस लिहाज किसानों ने बाजार में ही गेहूं बेच लिया। पैक्स अध्यक्ष खरीद की तैयारी के साथ किसानों के आने का इंतजार करते रह गए। गौर करने वाली बात है कि जिले गेहूं खरीदारी के लिए 242 पैक्स तथा 13 व्यापार मंडल को क्रय केंद्र बनाया गया था। जहां 6560 एमटी खरीद के लक्ष्य के विरुद्ध 40 किसानों से 149.065 एमटी ही गेहूं की खरीद हो सकी। इसमें ...