अमरोहा, जनवरी 3 -- किसान गेहूं की फसल में यूरिया खाद लगा रहे हैं। इसी के चलते एकाएक यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। किसान ठंड की परवाह किए बगैर यूरिया के लिए पैक्स व सेल प्वाइंटों पर हर रोज चक्कर काट रहे हैं। उधर विभागीय अफसरों का कहना है कि खाद की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त डिमांड शासन को भेजी गई है। जिले में 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गेहूं की खेती की जा रही है। जिले में गेहूं की बुआई का कार्य पूरा हो गया है। गेहूं की अगेती फसल में अब यूरिया खाद की जरूरत है। किसान फसल में यूरिया खाद डाल रहे हैं। इसी के चलते एकाएक यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि जरूरत के हिसाब से समितियों से खाद नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि सीजन के दौरान हर बार यही स्थिति रहती है, लेकिन सरकार इस ओर गंभीर नहीं है। किसानों का कहना है कि हर...