अमरोहा, अप्रैल 21 -- ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान मौसम की मार से परेशान हैं। गेहूं की फसल की कटाई और थ्रेसिंग का समय चल रहा है। लेकिन इस बार मौसम ने अपना रूख ऐसा बदला है। दो दिन पहले आई तेज आंधी और बेमौसम बारिश ने किसानों को क्षति पहुंचाई। खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई थी और कटाई का काम ठप हो गया था। किसान जैसे-तैसे फसल को सूखने में जुटे हुए हैं। रविवार को भी मौसम की चाल बदली नजर आई। आसमान में धुंध छाई हुई है। आंधी-बारिश के आसार बने हुए है। किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों के लिए यह दौर बेहद कठिन होता जा रहा है। क्षेत्र के किसान अब आसमान की ओर ताक रहे हैं। हर दिन बदलता मौसम, किसानों के दिल में डर भर रहा है कि कहीं एक और बारिश सब कुछ बर्बाद न कर दे। सैकड़ों गांवों के खेतों में कटी पड़ी फसल बिखरी पड़ी है। किसान दिन-रात खेतो...