गंगापार, नवम्बर 28 -- उतरांव थाना क्षेत्र के घूरेपुर गांव में दबंगो ने गेहूं की फसल के बीच रात में जबरन मिट्टी डालकर सड़क बना दी। पीड़ित ने इलाकाई पुलिस, उपजिलाधिकारी हंडिया व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। घूरेपुर गांव निवासी मिट्ठू लाल ने अपने पैतृक खेत में गेहूं की फसल बोई है। गेहूं के खेत के चारों तरफ पिलर भी करवाया था। आरोप है कि बीते 20 नवंबर की रात में दबंगों ने ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर जबरन सड़क बना दी। 21 नवंबर को सुबह जब मिट्ठू लाल को जानकारी हुई तो उन्होंने दबंगो से शिकायत की। दबंगों द्वारा पीड़ित को गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। मिट्ठू लाल ने घटना की जानकारी उतरांव पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी हंडिया, जिलाधिका...