आगरा, नवम्बर 15 -- जनपद में रबी की फसलों गेहूं व दलहन की फसलों की बुबाई से को द्रष्टिगत रखते हुए कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार व जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र की टीम ने तहसील क्षेत्र के 35 बीज विक्रेताओं के यहां छापामार कार्रवाई है। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने बीज विक्रेताओं के यहां से बीज के 25 सेंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे हैं। शनिवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की। छापों की जानकारी जैसे ही बीज विक्रेताओं को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बीज विक्रेताओं की दुकानों पर स्टॉक चेक किए। बीज के स्टॉक से अभिलेखों व बिल का मिलान भी किया। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि किसानों के बीज क...