लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- सिंगाही। कस्बे के झाला मोहल्ले में गेहूं की पराली जलाने के दौरान लगी आग से एक कोल्हू की तमाम खोई जलकर राख हो गई। खोई की कीमत तकरीबन दो लाख रुपए बताई गई। लोगों के साथ दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। झाला मोहल्ले में खैरीगढ़-सिंगाही रोड के किनारे अकील का गन्ने का कोल्हू है। उसके कोल्हू पर खोई के कई बढ़े ढेर लगे हैं। पड़ोस में एक स्कूल का खेल का मैदान है जिसे स्कूल ने छोटू नामक व्यक्ति को ठेके पर दे रखा है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे छोटू ने मैदान में बोए गए गेहूं की पराली जलाकर इसे जोतने एक लड़के रियाजत को भेजा। उसने धूप व तेज हवा के दौरान पराली में आग लगा दी। वहां से उड़ी चिंगारी ने कोल्हू पर लगे खोई के दो ढेरों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों समेत दमकलकर्मियों ने पहुंचकर कई घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काब...