दरभंगा, अप्रैल 24 -- घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की पुनहद पंचायत के गलमा निवासी धनेश्वर चौपाल (61) की बुधवार की दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष धनपति ठाकुर ने बताया कि श्री चौपाल पार्टी के बूथ संख्या 171 के अध्यक्ष थे। वे खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग कर रहे थे। तेज पछिया हवा तथा तीखी धूप में काम करने से लू लगने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी। इलाज के लिए परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना पर भाजपाइयों ने गहरी संवेदना प्रकट कर मृत बूथ अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...