बरेली, अप्रैल 15 -- डीएम की सख्ती के बाद गेहूं खरीद में लापरवाही करने वाले केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया। डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय ने नवाबगंज के कचनारी गोटिया के सेंटर पर छापा मारा लेकिन सेंटर बंद मिला। सेंटर पर गेहूं की बोरियों की जगह गोबर के उपले मिले। प्रभारी ऑनलाइन हाजिर लगाकर गैरहाजिर हो गया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारी अर्जुन आर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। पिछले सप्ताह डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की थी। नैफेड, यूपीएसएस और पीसीयू के केंद्रों पर बहुत कम खरीद होने पर नाराजगी जताई थी। डीएम ने गेहूं की कम खरीद करने वाले केंद्रों की जांच के निर्देश दिए थे। साथ ही, लापरवाह केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था। मंगलवार दोपहर 1:30 बज...