लोहरदगा, नवम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के बदला पंचायत के ग्रामीण किसान के बीच शिविर का आयोजन कर शुक्रवार को गेंहू बीज मुहैया कराया गया। चंदकोपा गांव में कृषि विभाग के तत्वावधान में आत्मा द्वारा लगाए गए शिविर में पंचायत की मुखिया सुजीता उरांव ने ग्रामीण किसानों को कहा कि चंदकोपा ग्राम में 50 किसानों को गेहूं बीज दिया गया है। गेंहू का पैदावार से किसानों को आर्थिक लाभ होगा। गेंहू फसल बोने के लिए नवंबर दिसंबर माह अच्छा समय होता है। सभी किसान धान की कटाई कर गेंहू फसल के लिए बीज को खेत में डाले गेंहू का अच्छा पैदावार होने से आप सभी किसानों का आर्थिक मजबूती होगी। जिस जगह पर सिंचाई के साधन हैं, वैसे स्थान पर अन्य खेती कर आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने का प्रयास करें। मौके पर बीटीएम प्रीता रानी,स्नेहलता पन्ना, कृषि मित्र भीम यादव, पूर्व...