आगरा, अप्रैल 19 -- सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर एसडीएम कासगंज ने 12 केंद्र प्रभारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के साथ ही गेंहू की खरीद बनाने के लिए भी कहा है। शनिवार की दोपहर कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने शहर के कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित खाद विभाग व मंडी समिति के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी रामरतन व राजेश सिंह भदौरिया से गेहूं की खरीद की जानकारी ली तो लक्ष्य को पूरा करने के लिए खरीद काफी कम मिली। एसडीएम ने वीपैक्स के कासगंज प्रथम, कासगंज द्वितीय, एफएसडी कासगंज, सोरों, किसरौली, मानपुर नगरिया व ढोलना क्रय केंद्रों व क्रय विक्रय सहकारी समिति कासगंज के क्रय केंद्र पर भी गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप...