सीतामढ़ी, मई 6 -- सुप्पी। बिहार सरकार के सख्त नर्दिेश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों द्वारा गेहूं की खरीदारी की गति काफी धीमी है। पैक्सों में गेहूं बेचने में जटिल प्रक्रिया होने के कारण किसान अपना गेहूं खुले बाजारों में बिचौलियों के हाथ से बेचने को विवश हैं। बीसीओ अर्नव कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में से एक मात्र कोठिया राय पैक्स अध्यक्ष द्वारा मात्र दो एमटी गेहूं की खरीददारी की जा सकी है। शेष पैक्सों में अभी तक एक धटाक भी गेहूं की खरीदारी नहीं की जा सकी है। बीसीओ ने बताया कि गेहूं की खरीदारी कर दर सरकार द्वारा 2425 रुपये प्रति क्विंटल नर्धिारित किया गया है। जबकि खुले बाजारों में गेहूं की खरीदारी कर दर 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल है। इस कारण प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा अपना गेहूं पैक्स में नहीं बेचकर खुले...