लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- लखीमपुर। दिन-रात एक करके किसानों ने फसल तैयार की। फसल पककर कटने को तैयार हुई तो मौसम की मार पड़ गई। पिछले सप्ताह कई बार बारिश व आंधी चलने से फसल भीग गई। इसका असर गेहूं के दाना पर पड़ा है। भीगने के बाद गेहूं के दाना की चमक कम हो गई है। वहीं दाना सिकुड़ गया है। ऐसे में समर्थन मूल्य के मानकों के अनुरूप नहीं आ रहा है। गेहूं की जांच करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की टीम जिले में पहुंची। मंडियों में जाकर किसानों के गेहूं के ढेर को देखा और सैम्पल भरे। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद खरीद के मानकों में छूट मिल सकती है। गेहूं की फसल की जांच के लिए सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा गठित टीम के सदस्य टेक्निकल ऑफिसर क्यूसीसी लखनऊ राहुल शर्मा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नमन पांडे, भारतीय खाद्य निगम सीतापुर के एजीएम...