बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने गेंहू क्रय कार्य में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के संबंध में बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम द्वारा गेहूं खरीद कार्य की समीक्षा करते हुए संज्ञान में आया कि जिले के गेहूं खरीद के वार्षिक लक्ष्य 19000 मेट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 5284.90 मेट्रिक टन अर्थात 27.82 प्रतिशत गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने उक्त प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिन केन्द्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष की गेहूं खरीद का कार्य न्यूनतम किया गया है, उनके केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें और उनका जवाब तलब करें। गुरुवार को महात्मा विदुर सभागार में डीएम जसजीत कौर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शासन के गेहूं खरीद जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए...