गौरीगंज, अप्रैल 17 -- मुसाफिरखाना क्षेत्र के प्रेमशाह गांव में हादसा, किसानों ने पहुंचाई मदद मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के प्रेमशाह गांव में गुरुवार सुबह गेहूं की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे खेत में कंबाइन मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गये। हादसे में कंबाइन मशीन चला रहे प्रेमराज (30 वर्ष), अंबुज यादव (18 वर्ष) और शिवम यादव घायल हो गए। प्रेमराज शाहजहांपुर का निवासी है, जबकि अंबुज यादव निजामुद्दीनपुर और शिवम यादव पूरे टिकरा बैजनाथ गांव के रहने वाले हैं। मशीन पलटने के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे। किसानों ने तुरंत दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों से उन्हें मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति अब स्थिर है...