गोंडा, नवम्बर 4 -- वजीरगंज, संवाददाता। ब्लॉक परिसर स्थित सरकारी कृषि बीज भंडार पर गेहूं व सरसों के बीज आने की सूचना पर बीजों को खरीदने के लिए गोदाम पर किसानों की भीड़ लगी रही। गोदाम प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसान आधार कार्ड और मोबाइल के साथ आकर बीज की बुकिंग कराकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। एडीओ कृषि राहुल गुप्ता ने बताया कि गोदाम पर 5 सौ कुंतल गेहूं का बीज आया है जिसमें गेहूं की किस्म 187, 303, 316 का बीज 4680 रुपए प्रति कुंतल तथा गेहूं की किस्म 343 फाउंडेशन बीज 4780 रुपए कुंतल की दर से उपलब्ध है। एडीओ कृषि ने बताया कि सरसों की किट निःशुल्क तथा गेहूं के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर मिल रहा। उन्होंने बताया कि किसान गोदाम पर आकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...