हरदोई, नवम्बर 17 -- सांडी। गेहूं की नई वैरायटी बोने वाले किसानों ने बीज के अंकुरित न होने और कुछ अंकुरित दानों में सड़न की शिकायत को लेकर सोमवार को कृषि रक्षा इकाई सांडी में हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि उन्होंने सरकारी दर पर खरीदा गया बीज बोया था पर दस दिन बाद भी खेतों में अंकुरण नहीं हुआ। किसानों ने बताया कि दो बार आई बाढ़ से फसलें नष्ट होने के बाद बड़ी मुश्किल से खेत तैयार कर नई वैरायटी 222 फाउंडेशन कलम की बुवाई की थी। बरण्डारी, नवाबगंज, कुचिला, चतरखा और भगहर सहित कई गांवों के किसान कृषि रक्षा इकाई पहुंचे और समस्या के समाधान की मांग की। किसानों ने खराब बीज के कारण हुए नुकसान की भरपाई और उन्नत बीज उपलब्ध कराने की मांग उठाई। कृषि रक्षा इकाई प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि इसी वैरायटी के बीज को लेकर अब तक करीब 50 शिकायतें मिली हैं। इ...