बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी स्तर से खरीद के लिए गेहूं की निर्धारित दर से बाजार मूल्य 300 रुपए से अधिक है। इससे सरकारी स्तर से गेहूं की खरीदारी प्रभावित हो रही है। बताया गया है कि जिले में एक अप्रैल से सरकारी स्तर से गेहूं की खरीदारी शुरू हुई है। लेकिन, अबतक सिर्फ 31 किसानों से महज 33.23 एमटी गेहूं की ही ख्ररीदारी हो सकी है। बताया गया है कि सरकारी स्तर से गेहूं खरीदारी की दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। वहीं बाजार मूल्य 27 सौ से 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं व्यापारी किसानों के खेत तक पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि जिले में गेहूं की खरीदारी एक अप्रैल से 15 जून तक की जानी है। इसके लिए 121 पैक्स के अलावा बखरी, भगवानपुर व खेादावंदपुर व्यापार मंडल को चयनित किया गया है। हालांकि अभी तक 31 पैक्स ही क्रिया...