हरदोई, जनवरी 30 -- हरदोई। सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद एक मार्च से शुरू होगी। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मंडी सचिव हरदोई, माधौगंज, साण्डी, शाहाबाद और सण्डीला से कहा कि जनपद में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत एक मार्च 2025 से गेहूं क्रय शुरू होगा। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुन्तल रहेगा। डीएम ने सभी सचिवों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों के पंजीयन, गेहूं क्रय का मूल्य, अवधि का आदि का प्रचार प्रसार कराएं। प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम इत्यादि में पोस्टर और बैनर टांगें। वृहद पैमाने पर किसानों को योजना के बारे में बताएं। उन्होंने जनपद के गेहूं किसानों से कहा कि पंजीयन के बाद ही गेहूं क्रय किया जाएगा। इसलिए पंजीयन स्वयं जनसेवा केन्द्रों के अलावा वर्तमान में संचालित किसी भी धान क्रय केन्द्र पर जाकर...