बुलंदशहर, मई 16 -- गांव तैयबपुर में कालाबाजारी का सात अलग-अलग गोदामों से बरामद हुआ 12 हजार बोरों में भरा गेहूं सात हजार दो सौ कुंतल से अधिक मिला है। एसडीएम ने आरोपी आढ़ती का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। डिप्टी आरएमओ, डीएसओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। साथ ही एसडीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव तैयबपुर में सात गोदामों से करीब 12 हजार बोरे गेहूं एसडीएम, तहसीलदार व मंडी सचिव ने छापा मारकर बरामद किए थे। तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने बताया कि गेहूं के बोरों की तीन हिस्सा में पहचान की गई। मंडी सचिव, आपूर्ति विभाग व प्राइवेट गेहूं अलग-अलग हिस्सा में एकत्रित क...