मोतिहारी, अप्रैल 27 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। प्रखंड के पलनवा थाना अंतर्गत उच्चीडीह गाँव में 22 अप्रैल की देर शाम गेहूं काटने को लेकर खेत मालिक की नर्मिम पिटाई से घायल मजदूर सत्यनरायण महतो की लखनऊ में ईलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत हो गयी।पीड़ित परिवार ने इस सिलसिले में पलनवा थाना में हत्या का केस दर्ज करके संजय महतो, उसकी पत्नी सहित पांच लोगों को आरोपित किया है। घायल सत्यनरायण महतो की मौत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित की संजय महतो की पत्नी व नामजद अभियुक्त चिंता देवी को गिरफ्तार किया है। सूचना पर आज शव के पहुंचते पलनवा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए व गिरफ्तार अभियुक्त चिता देवीं को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। शव के घर पहुंचते परिवार में कोहराम मचा गया व शव देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार का रो रो ...