बस्ती, अप्रैल 9 -- दुबौलिया। थानाक्षेत्र के भुअरिया और सतहा गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के भुअरिया व सतहा गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। वहीं दोनों गांवों के लोग मंगलवार के दिन में पहले गेहूं कटवाने के मुद्दे पर भिड़ गए। इसके पहले भी दोनों गांवों के बीच सोमवार के दिन में भी कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने एक पक्ष को टेढ़वा तटबंध पर बुलाकर बातचीत की जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्ष एकत्रित होने के बाद पुलिस के सामने ही कहा-सुनी होने के बाद मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान मौजूद सिपाही ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की कंबाइ...