पटना, अप्रैल 26 -- खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शुक्रवार को फसल कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। चार कट्ठा जमीन पर गेहूं की कटाई के दौरान उत्पन्न विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान मुकेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सभी घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मुकेश यादव परिजनों के साथ खेत में गेहूं काटने गया था। इस दौरान विरोधी पक्ष वहां पहुंच गया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश को पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और थानाध्यक्ष मंज...