मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में खाद्यान्न उत्पादन को बेहतर बनाने की सरकारी नीतियां और किसानों की मेहनत रंग लाने लगी है। खासकर गेहूं उत्पादन में जिले ने कई कीर्तिमान कायम करने में सफलता हासिल की है। जिले में गेहूं उत्पादन पिछले तीन सालों में डेढ़ गुना बढ़ा है। इससे यह पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, एक दशक से पहले स्थान पर काबिज रोतहास जिला अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है। जबकि, पूर्वी चम्पारण ने लंबी छलांग लगाते हुए सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर जिले में भी कुल उत्पादन के साथ ही प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी तेजी से बढ़ी है। जबकि, बुआई का रकबा इन तीन सालों में काफी कम हुआ है। इसकी पुष्टि प्रदेश सांख्यिकी विभाग मुख्यालय की ओर से रबी सीजन 2024-25 के लिए जारी खाद्यान्न उत्पाद...