फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा और मौसम ने साथ दिया तो इस बार गेहूं की फसल सोना उगलेगी। बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है। जनपद में 3 लाख 75 हजार 783 मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन होने का अनुमान है। जो कि पिछले दो वर्ष की तुलना में अधिक है। वैसे कृषि विभाग की ओर से गेहूं की बुवाई का जो आच्छा दिन दिया है उसका रकवा कम है फिर भी उत्पादन अधिक होने की उम्मीद है। जनपद मे इस बार 67709 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो रही है। अधिकतर बुवाई का काम हो भी चुका है। कृषि विशेषज्ञों की मानेतो अभी से मौसम के जो तेवर दिख रहे हैं वह गेहूं की फसल के लिएस अनुकूल नजर आ रहे हैं। ऐसे में अन्नदाताओं को भी गेहूं की अच्छी पैदावार होने के आसार नजर आ रहे हैं। गेहूं का औसत उत्पादन भी एक हेक्टेयर में पिछले सालों की तुलना मेंअधि...