सीतामढ़ी, जून 17 -- सीतामढ़ी। जिले में सरकारी स्तर पर गेहंू खरीद की निर्धारित तिथि समाप्त हो गई। लेकिन खरीदारी का लक्ष्य इस वर्ष भी पूरा नहीं हो सका। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेहूं खरीदारी के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है। सरकार के निर्देश पर जिले में एक अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू हुई थी। जिसकी अंतिम समय सीमा 15 जून तय की गई थी। तीन माह की निर्धारित समय सीमा खत्म हो जाने के बाद जिले के केवल 44 किसानों से ही गेंहू की खरीद हो सकी। जिससे कुल गेहंू की खरीद 118.100 एमटी हो सका। जानकारों के अनुसार गेहूं का बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक होने से किसान पैक्स से अधिक दिलचस्पी व्यापारियों के हाथों गेहूं बेचने में दिखाई। इस वर्ष पिछले वर्ष से भी कम खरीद हुई है। पिछले वर्ष 101 किसानों से 225.335 एमटी गेंहू की खरीद हुई थी। न्यूनतम...