हरदोई, नवम्बर 18 -- सांडी। करीब एक सप्ताह पहले बोए गए गेहूं के अंकुरित न होने पर नाराज किसानों ने सोमवार को कस्बे स्थित कृषि रक्षा इकाई में हंगामा किया था। किसानों का आरोप था कि बाढ़ के बाद मुश्किल से खेत तैयार कर खाद-बीज लेकर बोआई की गई, लेकिन अधिकांश खेतों में गेहूं अंकुरित नहीं हुआ और जहां हुआ भी, वहाँ सड़न फैल रही है। किसानों के विरोध के बाद प्रभारी संदीप कुमार ने प्रभावित किसानों को नया बीज उपलब्ध कराने और जांच टीम भेजने का आश्वासन दिया था। जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र ने भी बीज निगम की टीम द्वारा मौके पर जांच कराने की बात कही थी। लेकिन मंगलवार को जांच टीम नहीं पहुंची, जिससे किसान नाराज रहे। टीम न आने पर प्रभारी संदीप कुमार स्वयं भगहर, कुचिला, सेमरिया और नोनखारा गांवों में पहुंचे और खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रभावित ...