कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। कोहरे के कारण फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। अगर बचाव के उपाय कर लिए जाएं तो इन्हें बचाया जा सकता है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के कारण पत्तियों पर नमी की परत जम जाती है। इससे रोगों का खतरा बढ़ जाता है। मौसन कृषि विशेषज्ञ अजय मिश्रा का कहना है कि यदि विज्ञानियों से किसान सलाह ले लेते हैं तो वे अपनी फसलों को बचा सकते हैं। गेहूं, सरसों, आलू और सब्जियों की खड़ी फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करके उचित नमी बनाए रखना चाहिए। आलू में झुलसा रोग की संभावना अधिक है। जब लंबे समय तक धूप न निकले और पारा कम है तो झुलसा रोग लगने की संभावना हो जाती है। कटवर्म रोग भी आलू में लगने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...