मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मदिन पर 36 किसान नगद पुरस्कार पाएंगे। कृषि विभाग ने यह ऐलान किया है। गेहूं, धान, सरसों, गन्ना सहित नौ प्रजातियों की फसल उगाने में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले किसानों को इसके लिए चुना गया है। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता 18 किसानों को सात-सात हजार रुपए और इसी खेती में द्वितीय श्रेणी के चयनित किसानों को पांच -पांच हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह मेले का उद्घाटन करेंगे। पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि उत्पादन की प्रदर्शनी शुरू हो गई है। मेला दिन के 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...