नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- उत्तराखंड में गेहूं, चीनी-चावल फ्री राशन के लिए मई महीने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून में मई माह में सरकारी राशन के लिए उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ सकता है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने प्रदेशभर में गोदाम से राशन नहीं उठाने का ऐलान किया है। हालांकि, दून के कई डीलर फेडरेशन के इस फैसले के खिलाफ हैं। दूसरी ओर, ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में सोमवार को इस चेतावनी का असर देखा गया। यहां राशन उठाने के लिए डीलर नहीं पहुंचे। जबकि, महीने की 23 तारीख से अगले महीने के लिए डीलर राशन को उठाने लगते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि 18 अप्रैल को उनका एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य आयुक्त से मिला था। तब ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने पुरानी कई मांगें रखीं और...