गंगापार, नवम्बर 20 -- सरकारी बीज भंडार में गेहूं , चना व सरसों के बीज खत्म हो गये हैं। इस समय गोदाम में मटर और मसूर के बीज उपलब्ध हैं। दो दिन में गेहूं के बीज पुनः गोदाम में आ जाएंगे। मांडा क्षेत्र का सरकारी बीज भंडार का गोदाम महेवॉ कला गाँव में स्थित है। गोदाम प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि दो दिन पहले गेहूं के बीज की छह सौ बोरी गोदाम में आयी थी, जो दो दिन में वितरण कर दी गयी। गेहूं के बीज के लिए डिमांड जिले के अधिकारियों के पास भेज दी गयी है। संभवतः शनिवार सायं तक पुनः गेहूं के बीज आ जायेंगे। गोदाम प्रभारी ने यह जानकारी भी दी कि इस समय गोदाम में गेहूं, चना और सरसों के बीज खत्म हैं। केवल मटर व मसूर के बीज गोदाम में उपलब्ध हैं। इन दिनों गेहूं के बीज की किसानों द्वारा मांग की जा रही है। खुले बाजार में सोलह सौ से दो हजार रुपये तक ...