फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद।कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ. अनिल सहरावत ने दावा किया है कि स्मार्ट सिटी में धान की पराली में आगजनी की घटना नहीं हुई है। सभी किसान सरकारी पोर्टल http://agriharyana.gov.in पर पंजीकरण करके गेहूं, चना, मसूर और जौं के बीज पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते है। ये सारे बीज सरकारी बीज की दुकान पर उपलब्ध है।सभी किसान गेहूं के बीज उपचारित करके ही बोये ताकि बीज से उत्पन्न बीमारियों से फसल बच सके। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने सरसों की बिजाई की है और पहली सिंचाई होने के बाद पौधों में पत्तियों के मुरझाने तथा पौध शक्ति में कमी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वहां कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशतऔर स्टेप्टोसायक्लीन 0.3 प्रतिशत घोल बनाकर छिड़काव करें। जिन खेतों में पौधे ज्यादा मर गए हैं वहां 1-2 दिन के अन्दर दोबारा बुआई की जा सकती है।...