गया, जुलाई 15 -- गेहलौर थाना क्षेत्र में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की घाटी के पास सोमवार को बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 बाइक चालकों की गाड़ियाँ जब्त की गईं और प्रत्येक से Rs.1000 का जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी रूपा कुमारी सिन्हा ने बताया कि बिना हेलमेट, प्रदूषण प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागजात के अभाव में यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...