बाराबंकी, जून 15 -- बाराबंकी। शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब लखनऊ से लौट रहे एक गेस्ट हाउस संचालक पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। यह सनसनीखेज वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के आसेनी मोड़ के पास हुई। फायरिंग में शुभम गेस्ट हाउस के मालिक अंशुमान वर्मा घायल हो गए। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अंशुमन वर्मा बाराबंकी से रात्रि नौ बजे करीब असेनी मोड़ स्थित दोस्त के ढाबे पर जा रहे थे। ढाबे के पहले वे लघुशंका करने के लिए कार रोकर नीचे उतरे और कुछ देर बाद अपनी कार में बैठ गए। इस दौरान कार में सिगरेट पीने के लिए निकाले थे कि इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश पहंुचे और पूछा कि अंशुमान वर्मा नाम है। जैसे ही उन्होंने कहा हां, क्या बात है इसी बीच एक बदमाश ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली कंधे के नीचे हाथ ...