हापुड़, जनवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के सरकारी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रुके व्यक्ति पर चार लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र अंतर्गत गांव अहरड़ फतहपुर निवासी अंशुल ने बताया कि वह नगर पालिका गर्ढ में कार्य करते है। पीड़ित ने बताया कि 11 जनवरी की रात को वह घर से गढ़ आए अधिक रात होने के कारण वह गेस्ट हाउस में जाकर रुक गया। देर रात को हरियाणा निवासी चार लोग वहां आए और उनके साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने उनका विरोध किया तो आरोपी उनको रिश्तेदारों से गवाही न देने और देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहर...