बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र के आदेश पर डॉक्टर सहित तीन नामजद और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक गिरोह गेस्ट हाउस में घुस आया, स्टाफ से मारपीट की, तमंचा दिखाकर धमकाया और दिनभर की कमाई छीनकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के मॉडल गेस्ट हाउस में रहने वाले योगेंद्र सिंह पुत्र जगराव सिंह ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि डॉ. हरेंद्र सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी जय श्री डेंटल क्लीनिक निकट लावेला चौक सदर कोतवाली, मंटू यादव पुत्र नामालूम निवासी खिरिया बागरपुर कोतवाली उझानी, संजीव वाल्मीकि पुत्र नामालूम निवासी लोटनपुरा और ...