हरदोई, सितम्बर 12 -- हरपालपुर। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार विनोद कुमार ने तहसील क्षेत्र में संचालित गेस्ट हाउसों के औचक के दौरान संचालित गेस्ट हाउस में मानक पूरे न मिलने पर तालाबंदी कर चाभियां कब्जे में ले लीं। मानकों को पूर्ण कर प्रपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सवायजपुर तहसीलदार विनोद कुमार और नायब तहसीलदार राजेश पटेल ने सुरक्षा सम्बन्धी मानकों की जांच की। ककरा तिराहा स्थित मीरा किशन गेस्ट हाउस व शिवाय गौरव गेस्ट हाउस में मानक न मिलने टीम ने गेस्ट हाउस में तालाबंदी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...