आगरा, सितम्बर 28 -- आगरा के ताजव्यू तिराहे के पास श्यामजी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। ताजगंज पुलिस इससे बेखबर थी। प्रयागराज के एनजीओ फ्रीडम फर्म की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर शर्मसार हो गई। कमरे के अंदर कानपुर की एक 16 वर्षीय किशोरी थी, जिसे पुलिस मुक्त कराया। गेस्ट हाउस संचालक और उसके दो पुत्रों सहित छह आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखाया गया है। गेस्ट हाउस में पकड़े गए तीनों युवक दलाल हैं। मजबूर युवतियों और ग्राहकों को गेस्ट हाउस तक लेकर आते थे। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि सूचना पर श्याम जी पेइंग गेस्ट हाउस में शनिवार को दबिश दी गई थी। गुलाब नगर, बसई खुर्द निवासी जगदीश बाबू और उसके बेटे विनोद व ...