इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- बकेवर, संवाददाता। भरथना रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार रात बारात चढ़ाई के दौरान बारातियों ने कार सवार दो राहगीर युवकों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों ने कार पर ईंट-पत्थर चलाए, जिससे कार का शीशा टूट गया और वाहन पास लगे होर्डिंग पोल से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया और दो लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में पाबंद किया। रात करीब 10.30 बजे भरथना रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से बारात चढ़ाई जा रही थी। इसी दौरान हनुमन्तपुरा चकरनगर की ओर से कार से आ रहे दो भाई अभिषेक सक्सैना और धर्मेन्द्र पुत्र राम नारायण निवासी ग्राम तखरऊ करहल मैनपुरी अपने मित्र की शादी में शामिल होकर...