वाराणसी, नवम्बर 9 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। लंका थाना क्षेत्र के मलहिया के मारुति नगर कॉलोनी के रामावतार बिल्ला गेस्ट हाउस में रविवार को एक युवती बेहोश हाल में मिली। पुलिस के अनुसार उसके मंगेतर ने विवाद के बाद गला दबाकर मारने की कोशिश की थी। उसे शक था कि युवती किसी और से बात करती है। पुलिस ने युवती को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। सोनभद्र के दुद्धी निवासी युवक और युवती की शादी तय थी। दोनों पहले से एकदूसरे से परिचित हैं। दोनों दो दिन से गेस्ट हाउस में रुके थे। युवक को शक था कि युवती किसी और से बात करती है, उसका किसी और से संबंध है। इसे लेकर शनिवार रात युवती से विवाद कर लिया। मारपीट के बाद गला दबा दिया और युवती बेहोश हो गई। युवक को लगा कि युवती की मौत हो गई है। वह कमरा बंद कर भाग गया। वह रात में ही लखनऊ के लिए निकल गया। लखनऊ मे...