गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली इलाके में गेस्ट हाउस कर्मी से लूट करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। इसमें से एक नाबालिग है। तीनों ने मिलकर कर्मचारी को पीटा था और फिर मोबाइल फोन व 12 सौ रुपये लूट लिए थे। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल व नकदी को बरामद कर लिया। दो आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। वहीं, एक को बाल सुधार गृह भेजा गया। आरोपियों की पहचान गोरखनाथ के काली मंदिर निवासी नितिन निषाद उर्फ बोदर, बिहार मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है। कोतवाल छत्रपाल सिंह ने बताया कि असम के बारपेटा निवासी आशिक खान सिनेमा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करता है। गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे वह चाय लेकर होटल जा रहा था। रास्ते में यूनाईटेड ट...