देहरादून, अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के गेस्ट टीचरों और एडहॉक टीचरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार का व्यवहार इनके साथ अच्छा नहीं है। इसको लेकर उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय, इंटर कॉलेज और हाईस्कूल वर्षों से इन्हीं शिक्षकों के दम पर संचालित हो रहे हैं, लेकिन सरकार उनके नियमितीकरण की दिशा में कदम नहीं उठा रही है। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि हमारे गेस्ट टीचर या एडहॉक टीचर वर्षों से काम कर रहे हैं, महाविद्यालय, इंटर कॉलेज और हाईस्कूल इन्हीं से संचालित हैं। पता नहीं क्यों सरकार इनके नियमितीकरण की दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है। रावत ने शिक्षकों के लंबे अनुभव को नजरअंदाज किए जाने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों को 10-12 वर्ष का शिक्षा देने ...