भभुआ, सितम्बर 23 -- बोले डीपीओ, शिकायत की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी मनरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर सांसद ने भी मंत्रालय को लिखा है पत्र (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनरेगा से पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा के लिए लगाए जानेवाले गेवियन में 14 की जगह बांस की 10 पट्टी लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। इससे गेवियन के कमजोर होकर टूट जाने और पौधों को मवेशियों द्वारा नष्ट कर दिए जाने की संभावना जताई गई है। ग्रामीण संतोष कुमार, महेन्द्र सिंह, राजेश प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह व रामाशंकर तिवारी ने बताया कि पौधों की सुरक्षा में विभागीय नियम व मानक की अनदेखी की जा रही है। जानकार बताते हैं कि चार मजबूत खंबा, 14 स्टीक एवं 4 पट्टी वाला गेवियन होना चाहिए। लेकिन, ऐसा नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। आपूर्तिकर्ता और विभाग के कर्मी और ...