जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- गेल इंडिया लिमिटेड ने पूर्वी सिंहभूम जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दामों में कटौती की घोषणा की है। घरेलू पीएनजी की कीमत 1 जनवरी से 1 रुपये प्रति एससीएम घटाकर पूर्व दर 48.30 रुपये प्रति एससीएम से संशोधित कर 47.30 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। यह जानकारी साझा करते हुए जेल के महाप्रबंधक एवं जीए इंचार्ज गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि कदमा, सोनारी, रामनगर तथा टाटा स्टील कॉलोनियों सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग 180 अपार्टमेंट्स को गैस आपूर्ति उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे पर्यावरण के अनुकूल, सुरक्षित तथा सुविधाजनक पोस्टपेड पीएनजी को घरेलू उपयोग के लिए अपनाएं। सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए भी राहत की घोषणा की गई ...