जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के अंतर्गत जमशेदपुर में शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत टाटा स्टील लिमिटेड के साथ कंबी मिल प्लांट को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए करार किया है। इस एग्रीमेंट पर गेल के जनरल मैनेजर और जीए इंचार्ज गौरी शंकर मिश्रा और टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर रंजन कुमार सिन्हा ने हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर गेल अमित तेरोम, मिथलेश कुमार, दुर्गा अंबेडकर, अनु सौरव, आशीष सिंहा, शिबान अख्तर, रिपॉम पॉल और रोनित तिर्की जबकि टाटा स्टील के अखिलेश कुमार, शशि सिन्हा एवं विशाल कुमार आदि मौजूद थे।इस एग्रीमेंट के तहत गेल मार्च 2026 तक 31,000 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स पर डे (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगा, जो बाद में बढ़कर 43,000 एससीएमडी हो...