नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- GAIL share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-गेल (इंडिया) लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। यह डील उर्वरक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ की गई है। इस खबर के बीच गेल के शेयर में मंगलवार को मामूली उछाल आया। हालांकि, गेल के शेयर में अभी तेजी का अनुमान है।क्या है डील की डिटेल गेल (इंडिया) लिमिटेड और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच यह गैर-बाध्यकारी डील है, जिसके तहत गेल राज्य में एक ग्रीनफील्ड गैस आधारित उर्वरक संयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं का अध्ययन करेगी। समझौते के मुताबिक गेल 12.7 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले यूरिया निर्माण संयंत्र के लिए विस्तृत तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता अध्ययन (टेक्नो-इकोनॉमिक स्टडी) करेगी। प्रस्तावित संयंत्र को गेल की मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (एमएनजेपीएल) कॉर...