जमशेदपुर, फरवरी 25 -- ईंधन संरक्षण को बढ़ावा देने और कच्चे तेल के आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सक्षम-2025 पहल के तहत जमशेदपुर में सीएनजी ऑटो रैली का आयोजन किया। गेल के महाप्रबंधक सह प्रभारी गौरी शंकर मिश्रा के अनुसार, सक्षम एक संरक्षण अभियान है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा सुरक्षा के लिए ईंधन संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रैली कदमा सीएनजी स्टेशन से शुरू हुई जिसमें 30 से अधिक सीएनजी ऑटो चालकों ने भाग लिया। गेल के उप महाप्रबंधक अमित अंशुमान तेरोम ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ दुर्गा अंबेडकर, अनु सौरव, रिपोम पॉल और एस अख्तर भी शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने ईंधन संरक्षण की शपथ ली तथा संधारणीय ऊर्जा प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता जताई। वर्तमान में, गेल पूर्वी सिं...