मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, संवाददाता। गेल गैस कनेक्शन का बिल जमा करने के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से डेढ लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित को व्हाट्सएप पर गेल गैस कनेक्शन कटने का झूठा मैसेज मिला। इसमें बिल जमा नहीं होने के कारण कनेक्शन कटने बात कही गई। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम काजमाबाद गून निवासी विकास कुमार ने बताया कि उनके व्हाट्सऐप पर गेल गैस का मैसेज आया। जिसमें लिखा था बिल जमा न होने के कारण आपका पीएन कनेक्शन काट दिया जायेगा। उन्होंने उस नंबर पर कॉल की तो एक लिंक आया। कहा गया कि इस पर क्लिक करने से बिल अपडेट हो जाएगा। विकास ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तीन बार में खाते से एक लाख 46 हजार 840 रुपये कट गए। ठगी का एहसास होने पर विकास ने बैंक में फोन कल अकाउंट फ्रीज कराया। उसने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज ...